Subscribe Us

12th के बाद ये कोर्स दिलाएंगे 50000₹/महीने की सैलरी। 12th के बाद क्या करें?

12वीं के बाद सबसे मुश्किल काम होता है एक अच्छे कोर्स का चयन करना जिससे आगे आने दिनों में एक अच्छा और आरामदायक नौकरी मिल सके। 12th के बाद करियर की चिंता सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता को भी लगी रहती है। लेकिन आज इस पोस्ट को पढ़ने का बाद आपकी ये चिंता पूरी तरह खत्म हो जाएगी। पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। आइए जानते हैं 12th के बाद क्या करें:-

•12वीं के बाद क्या करें?
12वीं के बाद कई सारे साधारण कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और कई सारे कंप्यूटर कोर्स भी है जिन्हें आप चुन सकते हैं। 12वीं के बाद साइंस(PCM) के विद्यार्थी स्नातक(Bachelor degree) B.Sc, B.Tech, तथा साइंस (PCB) के विद्यार्थी 12वीं के बाद B.Sc, Bio.Tech आदि चुन सकते हैं, तथा कॉमर्स के विद्यार्थी BBA, B.Com, CA आदि एक अच्छे करियर विकल्प हो सकते हैं, अगर बात करें आर्ट्स के विद्यार्थीयों की तो ये लोग 12वीं के बाद BA, BJMS, आदि चुन सकते हैं। आइए विस्तार में देखत हैं 12th के बाद विकल्प -

12th Ke Baad Govt Job List: 12th के बाद सरकारी नौकरी मिलना हर 
युवा का सपना होता है, सरकारी नौकरी पाने के लिए आप इनमें से विकल्प चुन सकते हैं,:

•इंडियन आर्मी ऑफिसर
•इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
•एयरमैन
•इंडियन नेवी ऑफिसर
•कांस्टेबल
•राज्य (state) पुलिस
•मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
•कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
•अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
•जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
•जूनियर टाइम कीपर
•ट्रेनिंग क्लर्क
•असिस्टेंट लोको पायलट
•लोअर डिविजनल क्लर्क
•जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
•पोस्टल असिस्टेंट
•डाटा एंट्री ऑपरेटर
•स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
•शॉर्टिंग असिस्टेंट
•कोर्ट क्लर्क

Latest Updates join Our Telegram- Link

•साइंस(PCM) के लिए :
•JEE (Main + Advance)= IIT
•B.Tech(Bachelor of Technology)
•B.Sc (Bachelor of Science)
•B.Arch( Bachelor of architecture)
•BCA (Bachelor of Computer Applications)
•B.Sc Nautical Science
•NDA
•मर्चेंट नेवी
•Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स)
•Railway Apprentice Exam
इनमें से आप कोई भी अपना करियर विकल्प चुन सकते हैं।

• 12वीं में PCB वालों के लिए विकल्प:
ज्यादातर वही विद्यार्थी 12th में PCB लेते हैं जो डॉक्टर या फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं, डॉक्टर बनने के लिए आप MBBS, MD, BDS आदि कर सकते हैं। इस क्षेत्र में फिजियोथैरेपी Trending करियर्स में से एक है, इसमें अभी आपको कंपटीशन भी कम मिलेगा। इसके बाद आप खुद का हॉस्पिटल, साइंस लैब, रिसर्च सेंटर आदि या अपना क्लीनिक भी खोल सकते हैं।

•12th PCB के बाद विकल्प:
• MBBS 
• BDS (Bachelor of Dental Surgery)
• BHMS (Bachelor of Homeopathy Medicine and Surgery)
• BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)
• B.Sc
• B.Sc in Agriculture
• B.Farma
• Bio.Tech
• BPT (Bachelor of Physiotherapy)
• Micro Biology, आदि।

आप अगर 12वीं पीसीबी के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते है तो आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं.
• 12th PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल (Paramedical) विकल्प:
• बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
•बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
•बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
•B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)
•बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
•बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
•बीएससी इन रेडियोग्राफी
•बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
•Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language •Pathology (BSALP)
•बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी  
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
•बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
•बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी

•12th के बाद कॉमर्स छात्रों के लिए विकल्प:

•B.Com (General)
•B.Com (Hons.)
•बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
•चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
•कंपनी सेक्रेटरी (CS)
•सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
•कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
•बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
•बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
•बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)

• 12वीं के बाद आर्ट्स विद्यार्थियों के लिए प्रमुख विकल्प:
•बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
•बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
•बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
•बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
•बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
•बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
•बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
•बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed)

•12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स भी अच्छी और जल्दी job पाने का बेहतर तरीका है, आप आपने सुविधा अनुसार डिप्लोमा कोर्स चुन सकते हैं।
•12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स

•डिप्लोमा इन नर्सिंग
•डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
•डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
•डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
•डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
•डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
•डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
•डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
•डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
•डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडें:- Link

•12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

•डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
•डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
•डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस

•12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

•डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
•डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
•डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
•डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
•डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
•डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग
•डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
अभी लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है, और भविष्य में इसका इस्तेमाल और भी बढ़ेगा. इसलिए 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स करना आपका एक अच्छा फैसला हो सकता है.
12th के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स 
•वेब डिजाइनिंग / वेब डेवलपमेंट
•ग्राफिक डिजाइनिंग
•डिजिटल मार्केटिंग
•मोबाइल एप डेवलपमेंट
•ई – अकाउंटिंग (taxation)
•Tally ERP 9
•साइबर सिक्योरिटी कोर्स
•डाटा एंट्री ऑपरेटर
•एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
•बेसिक कंप्यूटर कोर्स
•कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (CCC)
•एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
•कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
•आईटीआई इन कंप्यूटर
•सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
•डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

•हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट A2Z Updates पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।

Post a Comment

0 Comments

Join Telegram Channel

Join A2Z Updates Latest Jobs, Latest Movies, Results, Admit Card and more updated News.

CLICK HERE