Subscribe Us

CBI Officer कैसे बनें? सैलरी 1 लाख/ महीना। यहां जाने योग्यता, Age, Exam

CBI Officer Kaise Bane-

CBI (Central Bureau of Investigation) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो भारत सरकार की एक ऐसी जांच एजेंसी है जो सीधे केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अन्दर आती है. सीबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1963 को डीपी कोहली ने की थी, ये एक प्रमुख जांच एजेंसी है जो भारत की सुरक्षा से जुड़े हुए अलग-अलग मसलों को सुलझाती है। अगर आप ये सोचते हो की आप कम मेहनत मे परीक्षा उत्तीर्ण कर के सीबीआई में ऑफीसर बन जाओगे तो ये आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी हैं। इस परीक्षा मे पूरे भारत के होनहार उम्मीदवार होते हैं व सालो तक मेहनत किये होते हैं फिर भी उनको सफलता नही मिल पाती। इससे इस परीक्षा का कंपटीशन और ज्यादा बढ जाता है.


सीबीआई ऑफीसर के लिए आवश्यक योग्यता

CBI में कई अलग अलग पोस्ट होती है अगर आप छोटे लेवल पर नौकरी पाना चाहते है तो आपको किसी मान्यताप्राप्त विद्यालय से बाहरवीं उत्तीर्ण करनी जरुरी है व अगर आप किसी बड़े लेवल पर अर्थात अधिकारी लेवल पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से ग्रेडुएशन उत्तीर्ण करना जरुरी है. इसके साथ ही आपको सीबीआई में अधिकारी बनने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना भी जरुरी है इसमें आपके फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी होते है जिनको आपको पूरा करना जरुरी है इसके बाद ही आप सीबीआई में अधिकारी बन सकते है.


CBI के लिए आवेदन कहा करें-

आप CBI join करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपके इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही आपके CBI Officer बनने का सपना साकार हो सकता है। C.B.I. officer बनने के लिये आपको SSC CGL की भर्ती आने पर उसमे आवेदन करना होगा। ये भर्ती हर साल SSC ( staff selection commission ) द्वारा निकाली जाती है। जब भी SSC द्वारा CGL की vacancy आये तब आप उसमे आवेदन कर सकते हैं.


CBI के लिए शैक्षणिक योग्यता

CBI officer बनने या SSC CGL मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम स्नातक ( Graduation ) पास होना जरुरी हैं और graduation मे आपके पास कम से कम 55% marks होने जरुरी हैं तभी आप इस पोस्ट के  लिए आवेदन कर सकते हैं


CBI OFFICER बनने के लिए उम्र सीमा

SSC CGL के लिए आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 20 वर्ष से 30 वर्ष तक रखी गयी हैं जिसमे SC/ST/OBC आदि को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जायेगी.


CBI EXAM PATTERN AND INTERVIEW

इसमें नौकरी प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा(CBT) और इंटरव्यू आयोजित किया जाता है जिसके आधार पर किसी ही उम्मीदवार का इस पोस्ट के लिए चयन किया जाता है इसमें निम्न प्रकार से चयन प्रक्रिया रखी जाती हैं

1. SSC CGL EXAM

SSC CGL में आवेदन करने के बाद SSC द्वारा सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है  जो की 4 भागो मे होती हैं। इसमें कुल 400 marks की परीक्षा ली जाती हैं उसमे  सभी प्रकार के महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते हैं जो की Online व offline तरीके से करवाई जाती है.


2. INTERVIEW

लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाता है। ये कुल 100 marks का होता है, और इसमे आपकी personality, activities, knowledge आदि को Notice किया जाता है, उसके आधार पर आपको marks दिये जाते हैं।

सभी चरण पूरे होने के बाद एक मेरीट जारी की जाती हैं जिसमे सफल घोषित हुए उम्मीदवार की सुचि होती हैं व उसी के आधार पर उन्हैंं उचित पद दिया जाता हैं व इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले बहुत से अभ्यार्थी मेरिट किये हुए होते है जिसके कारण इसमें  नौकरी प्राप्त करना और भी अधिक कठिन हो जाता है व इस कारण से इसमें नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत भी करनी होगी.


सीबीआई का काम क्या होता है

सीबीआई के कई तरह के अलग अलग कार्य होते हैं जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए यदि आपको पता होगा की सीबीआई के कार्य क्या क्या होते हैं तो इससे आपको इसमें नौकरी पाने में आसानी होगी व बाद मे भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.

जो एंटी करप्शन विभाग के कर्मचारी होते है उन्हें सरकारी संस्थान, पीयूसी, आर्थिक अपराधों एवं घोटालो की जांच करनी होती है.

इकोनॉमिक्स ऑफेंस डिवीजन के कर्मचारी विदेश मुद्रा, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट, नारकोटिक्स, वन्य जीवो एवं शरीर के अंको के खरदने बेचने से जुड़े मामलो की जाँच करते है.

स्पेशल क्राइम डिवीज़न के कर्मचारी ह्त्या, अपहरण, बम के विस्पोट एवं अंतरास्ट्रीय अपराधों आदि की जाँच करते है.

इस तरह से सीबीआई में कई तरह के पद होते हैं। सभी के अलग- अलग कार्य होते है इनके द्वारा जो कार्यवाही की जाती है। इनकी अलग अदालत होती है या सीबीआई की स्पेशल अदालत होती है उसी में सीबीआई से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाती है.



हमें उम्मीद  हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी Cbi Officer Kaise Bane जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.



हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -


आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट A2Z Updates पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।


हमसे जुड़ें -

Website- www.a2zlatestupdate.com

Instagram - https://www.instagram.com/rahu_lyadav05/

Telegram - https://t.me/a2zupdatess

YouTube - https://youtube.com/c/RaoGamingYtz

Facebook - https://m.facebook.com/100021582918398/



Related Tags- ssc, latest jobs, latest jobs, free job alert 2021, free job alert 2020, new jobs 2021, job alert 2020, free govt job alert, New job alert, freejob alerts, latest job alert, latest govt jobs,s arkari job alert, CBI Officer kese bane, सीबीआई ऑफीसर कैसे बनें, CBI Officer, Career Option, SSC CGL,

Post a Comment

0 Comments

Join Telegram Channel

Join A2Z Updates Latest Jobs, Latest Movies, Results, Admit Card and more updated News.

CLICK HERE