Subscribe Us

अन्ना मणि Anna Mani कौन हैं? क्यों किया Google ने सम्मानित?

अन्ना मनी (Anna Mani) भारत के पहली महिला भौतिकीविद और मौसम विज्ञानिक थीं। भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन (CV Raman) के मार्गनिर्देशन में उन्होंने रमन इंस्टीट्यूट में काम किया था और भारत सरकार के मौसम विभाग की डिप्टी डायरेक्टर जनरल के तौर पर रिटायर हुईं थी। 23 अगस्त को उनके जन्मदिन पर गूगल ने अपना डूडल (Google Doodle) उन्हें समर्पित किया है.

गूगल (Google) लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने सर्च इंजन के होम पेज को हर दिन के हिसाब से अपडेट करता है और लोगों को समर्पित करता है. 23 अगस्त को गूगल ने यह दिन भारत की पहली महिला भौतिकी की वैज्ञानिक अन्ना मनी (Anna Mani) को समर्पित करते हुए उनके लिए गूगल डूडल लगाया है. आज ही अन्ना मनी का जन्मदिन है। भारत में केरल की रहनेवाली अन्ना मनी एक भौतिविद होने के साथ साथ एक मौसम वैज्ञानिक भी थीं, उनका मौसम विज्ञान और ऊर्जा के क्षेत्र में अनुसंधान संबंधी विशेष योगदान रहा है। उन्होंने भारत के महान वैज्ञानिक सी वी रमन के मार्गनिर्देशन में काम किया था और निजी जीवन में वे गांधी जी से बहुत प्रभावित थीं।

अन्ना मणि Anna Mani कौन हैं  
 
Anna Mani वेदर वुमन के नाम से मशहूर 
Anna Mani भारत की वेदर वुमन के नाम से प्रसिद्ध अन्ना मनी का जन्म 23 अगस्त 1918 को केरल के एक सीरियाई क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। उन्होंने रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में काम किया था। उनके शोधकार्यों में मौसम विज्ञान के उपकरण के साथ सौर विकिरण, ओजोन, और पवन ऊर्जा पर प्रकाशित कई शोधपत्र शामिल हैं।
 
बचपन से ही खादी की शौकीन 
अन्ना मनी के पिता एक सिविल इंजीनियर और ईश्वर के अस्तित्व को अज्ञात ही मानते थे. अन्ना मनी आठ बच्चों के परिवार में सातवीं संतान थीं. बचपन से ही उन्हें पढ़ने का खूब शौक था. वे गांधी के सत्याग्रह और राष्ट्रवादी स्वतंत्रता आंदोलन से बहुत प्रभावित थीं और बचपन से ही उन्होंने खादी को अपना लिया था.

भौतिकी और मौसमविज्ञान
अन्ना मनी ने नृत्यकला में गहरी रुचि होने के बाद भी उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए भौतिकी विषय को चुना और 1939 में चेन्नई से इसी विषय में ऑनर्स के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की और अगले साल बेंगलूरू के भारतीय विज्ञान संस्थान में शोधकार्य के लिए स्कॉलरशिप भी हासिल की. इसके बाद वे लंदन के इंपीरियल कॉलेज में मौसमविज्ञान के उपरणों में विशेषज्ञता हासिल कर लौंटी थीं।

उपकरणों में विशेषज्ञता प्राप्त 

 

अन्ना मनी सुरु से ही चाहती थीं कि भारत खुद के अपने ही मौसम उपकरण विकसित करे। उन्होंने करीब 100 अलग अलग मौसम उपकरणों के चित्रों का मानकीकरण किया। 1957-58 में उन्होंने सौर विकरण के मापन के लिए स्टोशनों का एक नेटवर्क स्थापित किया. बेंगलुरू में उन्होंने सौर ऊर्जा और पवन गति के मापन के लिए उपकरण बनाने हेतु एक वर्कशॉप भी स्थापित की. इसके अलावा उन्होंने ओजोन मापन का उपकरण भी बनाया था

विदेशों में भी किया नाम

अपने कार्य में अन्ना मनी इतनी समर्पित थीं कि उन्होंने कभी विवाह ही नहीं किया है. वे भारत राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, इंटरनेशनल सोलर एनर्जी सोसाइटी, विश्व मौसमविज्ञान संगठन जैसी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की सदस्या थीं. 1987 में उन्होंने के आर रामानाथन पदक से सम्मानित किया गया।

अन्ना मनी 1976 में भारतीय मौसमविज्ञान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद से रिटायर हुईं. 1994 में उन्हें स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद लंबी बीमारी से जूझते हुए वे 16अगस्त 2001 में तिरुअनंतपुरम में उनका देहांत हो गया था. वे आज भी भारतीय महीलाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा हैं।

हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे Comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.


हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट A2Z Updates पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।

हमसे  जुड़ें - 

Follow on Social Media
Telegram 👉Click Here
YouTube 👉Click Here
Instagram 👉Click Here
Facebook 👉Click Here 
 
Please Share...😊



People also search for; Anna ManiAnna Mani in HindiAnna Mani information in marathi
anna mani inventions
Anna Mani awards and honours
Janaki Ammal in hindi
Anna Mani
Anna Mani in Hindi
Anna Mani information in marathi
anna mani inventions
Anna Mani awards and honours
Janaki Ammal in hindi
Anna Mani Malayalam
Indian scientists

Post a Comment

0 Comments

Join Telegram Channel

Join A2Z Updates Latest Jobs, Latest Movies, Results, Admit Card and more updated News.

CLICK HERE