Subscribe Us

Sonam Yadav from Firozabad selected in women's under 19 cricket team

फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश की 16 साल की स्पिनर, बहन 'सोनम यादव' का भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

कांच के कारखाने में काम करने वाले मजदूर की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाली 16 साल की सोनम यादव का चयन भारतीय अंडर 19 क्रिकेट में हुआ है. वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी करती हैं। सोनम का सपना है कि वो देश के लिए वर्ल्ड कप खेलें।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली 16 साल की सोनम यादव का चयन भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। इस कामयाबी के बाद सोनम और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। सोनम को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए दूर-दूर से बधाइयां मिल रही है। वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी करती हैं। सोनम का कहना है कि उनका सफर अभी शुरू हुआ है। उन्हें देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना है।

सोनम एक बेहद मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं, उनके पिता मुकेश कुमार कांच की कारखाने में काम करते हैं। सोनम के भाई अमन यादव ने बताया कि उनकी बहन जब 13 साल की थी तभी उसे क्रिकेट से खासा लगाव था। उसने घर के पास पार्क में लड़कों के साथ खेलना शुरू किया। वो अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े लड़कों को आउट कर देती थी। उसके इस टेलेंट को देखते हुए फिरोजाबाद में उसकी कोचिंग शुरू हुई।

सोनम के पूर्व कोच विकास पालीवाल का कहना है कि सोनम में विलक्षण प्रतिभा है। उन्हें पूरा विश्वास है कि वो भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। सोनम ने 4 दिन गोवा में ट्रेनिंग की फिर उसे सेलेक्ट कर विशाखापट्टनम भेज दिया गया। भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होना है।

सोनम अपनी सफलता का श्रेय भाई अमन यादव, कोच रवि यादव और विकास पालीवाल को देती हैं। यहां से सोनम की राह आसान नहीं होने वाली है, टीम में बने रहने के लिए उन्हें पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी।

हमसभी क्षत्रिय यदुवंशी अपने कुलदेवता दादा श्रीकृष्ण जी एवं कुलदेवी माँ विंध्यवासिनी जी से सोनम यादव जी के उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Join Telegram Channel

Join A2Z Updates Latest Jobs, Latest Movies, Results, Admit Card and more updated News.

CLICK HERE