Subscribe Us

Breaking News: महिला सिपाही की वजह से थाने में चली गोलियों, 5 लोग सस्पेंड

महिला कांस्टेबल को लेकर विवाद थाने में चली गोली: 

बहेड़ी में महिला कांस्टेबल को लेकर कुछ दिन पहले एक थाने में जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद ड्यूटी पर मुंशी ने पिस्टल से थाने में फायर कर दिया। एसएसपी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इंस्पेक्टर और आरोपी मुंशी समेत 5 लोगों को निलंबित कर दियाFiring in police station for a female constable in up

A2Z Updates

क्या था विवाद?

बहेड़ी थाने में तैनात एक महिला सिपाही को लेकर कुछ दिनों से सिपाहियो में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर सोमवार दोपहर मुंशी मोनू ने थाने के अंदर सरकारी पिस्टल से फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर थाने में हंगामा मच गया। उस समय थाने में मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया।
यह भी - 

SSP ने किया सस्पेंड

जब इसकी जानकारी एसएसपी को मिली तो मंगलवार सुबह एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार और सिपाही मोनू को निलंबित कर दिया है।

दरोगा ने जमा की थी पिस्टल

बताया जाता है कि दरोगा ड्यूटी करने के बाद थाने में पिस्टल जमा करने गया था उसी की पिस्टल से मुंशी ने गोली चला दी। गोली थाने के फर्श में जा धसी फायरिंग के बाद थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। मौजूद स्टाफ ने दोनों को पकड़ कर समझा बुझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद सिपाहियों की हरकतों को छिपाने में पुलिस कर्मी जुट गए।

सिपाही मोनू और योगेश में कई दिन से चल रहा है विवाद

सिपाही मोनू और योगेश में कई दिनों से विवाद चल था। इसके बाद भी थाने के पुलिस कर्मियों ने इस मामले की जानकारी अपने अफसरों को नहीं दी। बताया जा रहा है कि कई बार दोनों आमने-सामने आ चुके थे। लेकिन हर बार पुलिस कर्मी समझा बुझा देते थे। सिपाही मोनू ने अफसरों को बताया है कि योगेश से तंग आ चुका है। वह उसे हमेशा परेशान करता है। इसी बात से परेशान हो कर उसने गोली चला दी।

A2Z Updates


also read-

Post a Comment

0 Comments

Join Telegram Channel

Join A2Z Updates Latest Jobs, Latest Movies, Results, Admit Card and more updated News.

CLICK HERE